दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पुलिस मुठभेड़ में पारदी गैंग के 2 बदमाश घायल, अवैध हथियार के साथ दबोचे गए - noida police

एसएसपी का कहना है कि पकड़े दोनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है. यूपी के अलावा ये बदमाश कर्नाटक, तमिलनाडू में भी वांटेड चल रहे थे. घायल बदमाश थाना सेक्टर-49, थाना-फेस-3 और जनपद हापुड़ के मुकदमों में वांछित चल रहे हैं.

पारदी गैंग के दो बदमाश घायल, etv bharat

By

Published : Sep 20, 2019, 10:06 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पारदी गैंग के दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए. आरोपी बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से चोरी के ऑटो पर सवार होकर आए थे. इसी दौरान थाना सेक्टर-119 स्थित सोरखा गांव के पास बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. जबकि उनके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गए.

पारदी गैंग के दो बदमाश घायल

अवैध हथियार बरामद
फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. बता दें कि घायल बदमाश पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक आटो और चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं.

घायल बदमाशों का नाम नरेन्द्र पारदी और राजेश उर्फ राजू, मनीष पारदी है. ये दोनों पारदी गैंग का सदस्य है. एसएसपी ने जिला अस्पताल पहुंच कर दोनों बदमाश से पूछताछ की है.

पारदी गैंग हार्डकोर अपराधी की श्रेणी में आते
बता दें कि मध्यप्रदेश के रहने वाले पारदी गैंग हार्डकोर अपराधी की श्रेणी में आते हैं. वे दिन में रेकी कर बड़ी इमारतों और घरों को चिन्हित करते फिर रात को वारदात को अंजाम देते हैं. एसएसपी का कहना है कि पकड़े दोनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है. यूपी के अलावा ये बदमाश कर्नाटक, तमिलनाडू में भी वांटेड चल रहे थे. घायल बदमाश थाना सेक्टर-49, थाना-फेस-3 और जनपद हापुड़ के मुकदमों में वांछित चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details