नई दिल्ली: 8 जनवरी को गुलमर्ग में गश्त करते वक़्त गायब हुए राजेंद्र सिंह नेगी की वापसी के लिए नव संकल्प सोसायटी ने पदयात्रा निकाली. उत्तराखंड जन विकास समिति के तत्वधान पर आयोजित इस पदयात्रा में लोगों ने सरकार को चेतावनी भी दी.
गुलमर्ग से गायब फौजी की वापसी के लिए ग्रेटर नोएडा में निकाली गई पदयात्रा - greater noida news
ग्रेटर नोएडा में नव संकल्प सोसायटी के बैनर तले पदयात्रा निकाली गई. यात्रा में शामिल सैकड़ों लोगों ने गुलमर्ग से गायब हुए फौजी की वापसी की मांग की.
'लापता सैनिक को ढूंढे सरकार'
नव संकल्प सोसायटी के अध्यक्ष संजय ने बताया कि 8 जनवरी से राजेन्द्र सिंह लापता हैं, परिवार की स्थिति बहुत खराब हो गई है. सैनिक राजेन्द्र नेगी को गायब हुए 24 दिन से ज़्यादा वक़्त हो गया है. सरकार परिवार को आर्थिक मदद दे. 1 महीने में भी सरकार लापता जवान को नहीं ढूंढ पाई है.
सरकार को दी चेतावनी
पद यात्रा निकाल रहे संजय ने कहा कि अगर सरकार अभी भी नहीं चेती तो वह जंतर-मंतर पर धरना देंगे और अपनी आवाज बुलंद करें. दिल्ली एनसीआर के सभी लोगों से आवाहन करते हुए कहा है कि वह इस मुहिम में साथ दें ताकि लापता सैनिकों देश वापस लाया जा सके.