नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में प्याज ने मारा 'शतक'. जी हां! खुदरा बाजार में प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं नोएडा के तमाम सेक्टरों में प्याज 80 रुपये से 100 किलो बिक रहा है. ऐसे में लोगों के घर से प्याज गायब हो गया, वहीं सब्ज़ी की ठेलियों से भी प्याज नदारद है. नोएडा सेक्टर 5 की हरौला मार्केट में ठोक विक्रेता कल्लू बताते हैं कि उन्होंने प्याज रखना बंद कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्याज खरीदने वालों की संख्या में भारी गिरावट आई है.
नोएडा में प्याज ने लगाया 'शतक', 'बिक्री में भारी गिरावट आई' - प्याज के दाम बढ़े
नोएडा में प्याज की बिक्री पर आई भारी गिरावट क्योंकि प्याज के कीमतें आसमान छू रही हैं. फिलहाल प्याज 100 रुपये किलो बेचा जा रहा है.
पहले 4 हजार किलो बेचते थे प्याज
उन्होंने बताया कि पहले वे प्याज 70 से 100 कट्टे (बोरा) बेच देते थे. एक कट्टा 50 किलो का था यानी तकरीबन 4000 किलो प्याज की बिक्री होती थी लेकिन स्थिति अब यह है कि उन्होंने प्याज रखना ही बंद कर दिया है. लगातार बढ़ते दामों के चलते प्याज की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
बेमौसम बारिश से पैदावर घटी
सेक्टर 5 हरौला मंडी में दुकान वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 नवंबर से प्याज के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जो अब अपने चरम पर हैं इससे बिक्री पर काफी फर्क पड़ा है. जानकारों की माने तो राजस्थान, महाराष्ट्र में हुई बेमौसम बरसात से प्याज की पैदावार घटी है.