दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रे.नोएडा: जमीनी विवाद में चली गोलियां, एक की मौत समेत दो की हालत गंभीर - डीसीपी राजेश कुमार सिंह

ग्रेटर नोएडा के नियाना गांव में जमीनी विवाद को लेकर चली गोली लगने से एक की मौत हौ गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

One killed due to land dispute also two seriously injured in Greater Noida
जमीनी विवाद में चली गोली एक की मौत

By

Published : Jun 29, 2020, 5:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के नियाना गांव में जमीनी विवाद दो पक्षों में इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए. इस दौरान एक पक्ष की तरफ से चलाई गई गोली लगने से दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जमीनी विवाद में चली गोली एक की मौत

मामले की जानकारी होने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. मरने वाले के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की जांच चल रही है और गांव में पुलिस बल तैनात है.

एक की मौत दो घायल

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के नियाना गांव में दो पक्षों में जमकर गोलियां चली. इसके अलावा धारदार हथियार और ईंट, पत्थर और फावड़े भी देखे गए. जिसमें एक पक्ष की गोली से बिजेंद्र नाम के व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल है. इस मारपीट में धारदार हथियार से एक युवक का हाथ कट गया. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले पक्ष की तरफ से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे असलहा और फावड़े सहित धारदार हथियार बरामद किये हैं. इसके साथ ही मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चारो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के कसना थाना क्षेत्र के नियाना गांव में चली गोली के संबंध में डीसीपी थर्ड गेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह का कहना है कि इस पूरी घटना में शामिल चारों ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में प्रयोग असलहा और फावड़े बरामद कर लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details