नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रे. नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में 55 वर्षीय एक महिला के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है.
पुलिस ने फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. प्रशासन ने पीड़िता को मदद भी आर्थिक मदद भी मुहैया कराई है. डीसीपी महिला सुरक्षा का कहना है कि मुख्य आरोपी सहित फरार सभी आरोपियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जेवर थाना पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता को ढाई लाख रुपये की मदद मंगलवार तक मिल जाएगी. साथ ही रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि की पहली किश्त के लिए भी प्रस्ताव भेज दिया गया है.
गैंगरेप मामले में एक आरोपी गिरफ्तार महिला सुरक्षा की डीसीपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि मामला सामने आने के बाद पुलिस और उससे जुड़ी हुई नौ टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया. पकड़े गए एक आरोपी की पहचान 36 साल के देवदत्त के रूप में हुई है. बाकी बचे हुए आरोपियों पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. उनकी भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.