दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कुख्यात नीलेश राजपूत पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, नोएडा पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली - Noida Police

मनी ट्रांसफर शॉप से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश की मुठभेड़ ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाने की पुलिस से हुई. मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली कुख्यात अपराधी नीलेश राजपूत उर्फ बिहारी के पैर में लगी. गोली लगते ही नीलेश गिर पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा.

Notorious Nilesh Rajput arrested in police encounter shot in leg in retaliatory firing by Noida Police
Notorious Nilesh Rajput arrested in police encounter shot in leg in retaliatory firing by Noida Police

By

Published : Apr 11, 2022, 8:50 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: मनी ट्रांसफर शॉप से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश की मुठभेड़ ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाने की पुलिस से हुई. मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली कुख्यात अपराधी नीलेश राजपूत उर्फ बिहारी के पैर में लगी. गोली लगते ही नीलेश गिर पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा.

घायल बदमाश के अन्य साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, 2 खोखा, एक जिन्दा कारतूस, लूटे हुए 2650 रुपए व एक मोटर साइकिल बरामद की गई है.

कुख्यात नीलेश राजपूत पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, नोएडा पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली

ईकोटेक-3 इलाके में पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसका पीछा किया. वह भागते हुए अर्धनिर्मित आम्रपाली मॉल के पीछे तुस्याना जंगल ग्राम वाले रोड पर पहुंच गया. आगे रोड टूटी होने पर मोटर साइकिल सवार बदमाश अपनी बाइक छोड़कर पैदल भागने लगा.

कुख्यात नीलेश राजपूत पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, नोएडा पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली

पुलिस फोर्स ने भी पैदल उसका पीछा किया. पुलिस फोर्स को नजदीक आता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल होकर कुख्यात बदमाश नीलेश पकड़ा गया. नीलेश राजपूत उर्फ बिहारी पुत्र परमानन्द ईकोटेक-3 इलाके के कुलेसरा गांव का रहने वाला है. पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कुख्यात नीलेश राजपूत पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, नोएडा पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली


एडिशनल डीसीपी इलामारन जी. ने बताया कि इस बदमाश ने 17 जनवरी 2022 को ग्राम हल्दौनी थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के जीतू मनी ट्रान्सफर दुकानदार से अपने साथी विपिन नागर व अमर के साथ 60,000 रुपए की लूट की थी. पीड़ित जितेन्द्र चौधरी पुत्र रामसुदिष्ट निवासी 222 कौसर कालोनी ग्राम हल्दौनी थाना इकोटेक 03 ने थाना इकोटेक-3 में धारा 392 आईपीसी का पंजीकृत कराया था.

कुख्यात नीलेश राजपूत पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, नोएडा पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली

इसे भी पढे़ं :कनाडा पढ़ने गए ग़ाज़ियाबाद के युवक की गोलीबारी में मौत

मुकदमे में अभियुक्त के साथी विपिन नागर व अमर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार करके पहले ही जेल दिया है. कुख्यात अपराधी नीलेश के विरूद्ध कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस आरोपी की हिस्ट्रीशीट भी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details