दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सरकारी स्कूलों के निजी इस्तेमाल पर प्रशासन सख्त, प्रिंसिपल को नोटिस

सरकारी स्कूलों के निजी इस्तेमाल पर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. सरकारी स्कूलों का शादी समारोह के रूप में इस्तेमाल होने पर एक स्कूल प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

सरकारी स्कूलों के निजी इस्तेमाल पर प्रशासन सख्त

By

Published : May 13, 2019, 12:29 PM IST

Updated : May 13, 2019, 1:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सरकारी स्कूलों के निजी इस्तेमाल पर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. यहां सरकारी स्कूलों को शादी समारोह के लिए बुक किया जाता था.

सरकारी स्कूलों के निजी इस्तेमाल पर प्रशासन सख्त

जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारी को की और मामला सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हरौला के एक प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वहीं स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने स्कूल में शादी समारोह नहीं होने दिया है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर बालमुकुंद ने साफ किया कि किसी भी सरकारी स्कूल में अब शादी समारोह नहीं होने दिया जाएगा. ऐसे होने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी.

नोएडा के हरौला प्राइमरी स्कूल में शादी समारोह की बात सामने आने के बाद प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद ने सभी प्राइमरी, जूनियर हाई स्कूल, उच्च प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों को आदेश जारी किया है. जिसमें बताया गया कि स्कूल परिसर में शैक्षिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का आयोजन पर प्रतिबंध है.

जब इस मामले में प्रधानाध्यापक किरण बाला से बात की गई तो उन्होंने कहा 'कारण बताओ नोटिस का जवाब बीएसए ऑफिस में जमा कर दिया गया है. साथ ही एक कॉपी डीएम ऑफिस में भी दी है.' बाला का कहना है कि शादी समारोह की बात संज्ञान में आते ही उन्होंने तुरंत कार्रवाई की है.

Last Updated : May 13, 2019, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details