दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर जिले में 13 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द - नोएडा में उम्मीदारों का नामंकन रद्द

गौतमबुद्ध नगर (gautam buddha nagar news) जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं, जिसके लिए 52 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. इनमें से 13 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया है.

gautam budh nagar news
गौतमबुद्ध नगर चुनाव समाचार

By

Published : Jan 25, 2022, 4:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :उत्तर प्रदेश केगौतमबुद्ध नगर (gautam buddha nagar news) में मतदान पहले चरण में किया जाएगा. जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं, जिसके लिए 52 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र (nomination letter) दाखिल किया था. इनमें से 13 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द (Cancellation of nomination of candidates) हो गया है. जानकारी के अनुसार, कुछ नामांकन पत्रों को गलत जानकारी की वजह से रद्द किया गया है. वहीं कुछ नामांकन पत्रों में हस्ताक्षर नहीं होने की वजह से रद्द किया गया है. नामांकन पत्रों की जांच के बाद कोई भी प्रत्याशी नाम वापस ले सकता है.

दादरी विधानसभा सीट से दो नाम निरस्त किए गए हैं, जिनमें जन अधिकार पार्टी के वीरेंद्र सिंह प्रजापति के नामांकन प्रपत्र में नोटरी नहीं होने के वजह से रद्द किया गया. वहीं, राष्ट्रीय आम जन सेवा पार्टी से यूनुस का नामांकन प्रपत्र आधी अधूरा भरा होने के कारण निरस्त किया गया. जेवर विधानसभा से भारतीय जन जागृति पार्टी से मनोज राज के नामांकन प्रपत्र को निरस्त किया गया. उनके नामांकन प्रपत्र में प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण रद्द किया गया.

ये भी पढ़ें :विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट पर नोएडा पुलिस, लोगों से कर रही ये अपील

उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तारीख 27 जनवरी है. पत्रों की जांच पूरी होने के बाद से अब 27 जनवरी की दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है. दोपहर तीन बजे के बाद चुनाव चिह्न दिए जाएंगे.

वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 52 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था. नोएडा, दादरी और जेवर क्षेत्र में 23, 16 और 13 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. नोएडा में शिवसेना उम्मीदवार समेत 10 नामांकन निरस्त किये गये हैं, जिनके नाम, सर्व समाज पार्टी के संजीव कुमार गोस्वामी, शिवसेना के राजकुमार अग्रवाल, भारतीय महासंघ पार्टी के घनश्याम, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के दीपमाला श्रीवास्तव, भारतीय इंसान पार्टी के किशोर सिह, अल हिंद पार्टी के डिबलू सिह चौधरी, भारतीय जन जागृति पार्टी के कुश कुमार श्रीवास्तव, निर्दलीय संजय शर्मा,निर्दलीय सुनील कुमार, निर्दलीय अर्पणा शर्मा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details