दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Noida: 64 करोड़ की लागत से हाईटेक होगा ट्रैफिक, 82 चौराहों पर लगाए जाएंगे पीएस सिस्टम - यातायात ऑटोमेटिक तरीके से कंट्रोल

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा का ट्रैफिक 64 करोड़ की लागत से हाईटेक होगा. नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों पर बेहतर वाहन प्रबंधन के लिए एक नई प्रणाली अपनाने का फैसला किया है. एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (ATCS) से यातायात ऑटोमेटिक तरीके से कंट्रोल किया जाएगा. शहर के 82 चौराहों पर चौराहों पर पी एस (PS systems) सिस्टम लगाए जाएंगे.

Noida traffic will be hi-tech at a cost of 64 crore
नोएडा

By

Published : Jun 12, 2021, 11:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली-एनसीआर में देखा जाए, तो लोगों को सबसे ज्यादा अगर परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो वह है ट्रैफिक सिस्टम से. कहीं रेड लाइट खराब, तो कहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही नदारद. इस पूरे सिस्टम को सुधारने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने बीड़ा उठाया है. सिस्टम को सही करने के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की तरफ से आईटीएमएस कार्य (ITMS Functions) के लिए 64 करोड़ की परियोजना लाई जा रही है, जो उम्मीद है कि 2026 तक पूरी हो जाएगी.

नोएडा में ट्रैफिक सिस्टम (traffic system in noida) को मजबूत बनाने के लिए एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (ATCS) बनाया जाएगा. जिससे यातायात ऑटोमेटिक तरीके से कंट्रोल किया जाएगा. यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) की ओर से दी गई है.

सेक्टर 94 में बनेगा इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 94 स्थित भवन में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम सिस्टम (ICCC) बनाया जाएगा, यहां से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी. शहर के 82 चौराहों पर पी एस सिस्टम लगाए जाएंगे ,जहां आसानी के साथ लोगों को ट्रैफिक रूल के बारे में जानकारी दी जाएगी.

693 एनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे

इसके साथ ही 693 एनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी मदद से गाड़ियों के नंबर आसानी से पढ़े जाएंगे और उनके द्वारा नियम का उल्लंघन किए जाने पर कार्यवाही की जाएगी. 354 ऐसे कैमरे होंगे जिनकी मदद से कार चलाने वाले चालक की पहचान की जाएगी. सभी सिस्टम ऑटोमेटिक काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-Yamuna Expressway : सात जुलाई को होगा आवासीय भूखंड का ड्रा

वर्ष 2026 तक नोएडा को हाईटेक ट्रैफिक सिस्टम से जोड़ने के संबंध में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) ने बताया कि परियोजना के शुरुआती दौर में 20 चौराहों पर आईएसटीएमएस के उपकरण लगाए जाएंगेय

ये भी पढ़ें-NOIDA Unlock : मिनी कनॉट प्लेस में दुकानें खुलीं, बढ़ी रौनक

सड़क हादसों में काफी कमी आएगी

नोएडा में हाईटेक ट्रैफिक सिस्टम को चालू करने के बाद से आए दिन होने वाले सड़क हादसों में काफी कमी आएगी. साथ ही हाईटेक कैमरों के माध्यम से मौके की स्थिति और घायल को समय पर मदद मिल पाएगी. वहीं किसी वारदात को अगर कोई अंजाम देकर भागने की कोशिश भी करेगा तो इन आधुनिक कैमरों की मदद से उन्हें पकड़ने में आसानी होगी.

ये भी पढ़ें-Noida Metro: बुधवार से दौड़ेगी मेट्रो, सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक परिचालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details