नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली-एनसीआर में देखा जाए, तो लोगों को सबसे ज्यादा अगर परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो वह है ट्रैफिक सिस्टम से. कहीं रेड लाइट खराब, तो कहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही नदारद. इस पूरे सिस्टम को सुधारने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने बीड़ा उठाया है. सिस्टम को सही करने के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की तरफ से आईटीएमएस कार्य (ITMS Functions) के लिए 64 करोड़ की परियोजना लाई जा रही है, जो उम्मीद है कि 2026 तक पूरी हो जाएगी.
नोएडा में ट्रैफिक सिस्टम (traffic system in noida) को मजबूत बनाने के लिए एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (ATCS) बनाया जाएगा. जिससे यातायात ऑटोमेटिक तरीके से कंट्रोल किया जाएगा. यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) की ओर से दी गई है.
सेक्टर 94 में बनेगा इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 94 स्थित भवन में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम सिस्टम (ICCC) बनाया जाएगा, यहां से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी. शहर के 82 चौराहों पर पी एस सिस्टम लगाए जाएंगे ,जहां आसानी के साथ लोगों को ट्रैफिक रूल के बारे में जानकारी दी जाएगी.
693 एनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे
इसके साथ ही 693 एनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी मदद से गाड़ियों के नंबर आसानी से पढ़े जाएंगे और उनके द्वारा नियम का उल्लंघन किए जाने पर कार्यवाही की जाएगी. 354 ऐसे कैमरे होंगे जिनकी मदद से कार चलाने वाले चालक की पहचान की जाएगी. सभी सिस्टम ऑटोमेटिक काम करेंगे.