दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा ट्रैफिक पुलिस का कमाल, बुजुर्ग का एक ही जगह.. एक ही समय पर 4 चालान - राजेश चंद्र सक्सेना

नोएडा ट्रैफिक पुलिस(Noida Traffic Police) ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी सोसायटी निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग राजेश चंद्र सक्सेना की कार का एक ही स्थान और एक ही समय पर ओवर स्पीड का चार बार चालान किया गया है. चालान की प्रति लेकर न्यायालय में भटक रहे हैं.

एक ही जगह.. एक ही समय पर 4 चालान
एक ही जगह.. एक ही समय पर 4 चालान

By

Published : Aug 5, 2022, 11:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: हाईटेक ट्रैफिक सिस्टम से लैस नोएडा की हाईटेक ट्रैफिक पुलिस का, हाईटेक कारनामा उजागर हुआ है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस(Noida Traffic Police) ने 72 वर्षीय बुजुर्ग का एक दिन में, एक ही स्थान पर ओवर स्पीड के मामले में चार चालान काट दिए हैं. चालान की प्रति लेकर न्यायालय में भटक रहे बुजुर्ग, अधिवक्ता आदित्य भाटी के सम्पर्क आये तो अधिवक्ता ने इस मामले में ट्विटर पर शिकायत की है. उनका कहना है कि बुजुर्ग 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अधिक वाहन नहीं चलाते, इंटरनेट मीडिया पर इस घटनाक्रम से संबंधित कागजात वायरल कर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया जा रहा है.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी सोसायटी में रहने वाले 72 वर्षीय बुजुर्ग राजेश चंद्र सक्सेना कार के चालान का नोटिस है. जिनका एक ही स्थान पर ओवर स्पीड का चार बार चालान किया गया है. चालान की प्रति लेकर न्यायालय में भटक रहे है. सभी चालान एक ही स्थान, एक ही दिन और एक ही समय के हैं, जबकि चालान संख्या अलग-अलग हैं. प्रति चालान दो-दो हजार रुपये का जुर्माना भरने को कहा गया है.

ये भी देखें :उत्तम नगर में ऑटो चालक और ट्रैफिक पुलिस के बीच झड़प, लगाए ये आरोप

चूक नोएडा ट्रैफिक पुलिस से हुई है, लेकिन उसका खामियाजा बुजुर्ग को भुगतना पड़ रहा है. चालान की प्रतियां ट्वीट कर उन्होंने समस्या के समाधान की मांग की है. इस मामले के संज्ञान में आने के बात डीसीपी ट्रैफिक गणेश शंकर साहा का कहना है कि नोएडा एलिवेटेड रोड है जहां हल्के और भारी वाहनों के लिए गति सीमा निर्धारित है. यहां एक चालान ओवर स्पीड का हुआ है और देखा गया है कि 3 अतिरिक्त चालन एक ही समय पर जनरेट हो गए हैं. मामले की छानबीन की गई और मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. शिकायतकर्ता से संपर्क किया गया है. सभी चालानों को मंगवाया गया है. मामले में जो भी चालान हुए हैं उनमें एक सही है अन्य तीन चलाना को निरस्त किया जाएगा.

डीसीपी ट्रैफिक गणेश शंकर साहा का कहना है कि तकनीकी खामियों की वजह से कभी-कभी ऐसा हो जाता है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इनके समाधान के लिए ट्रैफिक कार्यालय में शिकायत सेल बने हुए हैं, जहाँ बाकी सभी चालानों निरस्त कर दिया जाता है. मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि अगर आपकी भी ऐसी शिकायतें हैं तो आप नोएडा ट्रैफिक के कंट्रोल हेल्पलाइन नंबर, व्हाट्सएप नंबर, टि्वटर पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. अब तो लोगो को घर पर ही चालान के भुगतान की सुविधा दी जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details