नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस (Noida Phase 2 Police) ने एक गांजा तस्कर (hemp smuggler) को जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर, उसकी निशानदेही पर दूसरे गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए गांजा तस्कर के पास से पुलिस ने 29 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है.
नोएडा: 29 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस (Noida Phase 2 Police) नें नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 29 किलो से अधिक का गांजा बरामद हुआ है.
तीन लाख रुपये के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाला 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के कब्जे से 29 किलो 600 ग्राम गांजा , जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रूपये बरामद किया गया है. पकड़ा गया आरोपी पूर्व में नशीले पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका है. वहीं रिमांड पर आए गांजा तस्कर और उसके साथी से पुलिस ने पूर्व में करीब 1 क्वींटल गांजा बरामद किया था.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन का कहना
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल (Additional DCP Central Zone Ankur Aggarwal) ने बताया कि 3 जून को थाना फेस 2 पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी करते हुए सोनू ,राजू उर्फ राजकुमार और सूरज को गिरफ्तार किया गया था. अभियुक्तों के कब्जे से 01 क्वींटल गांजा बरामद हुआ था. अभियुक्त सोनू को न्यायालय से अनुरोध कर पुलिस अभिरक्षा रिमांड पर लिया गया था. सोमवार को अभियुक्त सोनू की निशादेही पर इससे जुडे तस्कर ललित गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गये आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना फेस 2 पर कार्यवाही की गई है.