दिल्ली

delhi

नोएडा एसटीएफ ने पॉलिसी और लोन के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़

By

Published : Sep 18, 2022, 8:54 PM IST

नोएडा STF ने लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपराधी लोगों से धोखाधड़ी कर प्राप्त चैक को कूटरचित तरीके से कैश करा लेते हैं. getting life insurance policy and loan

noida news
पॉलिसी और लोन के नाम पर ठगी

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा STF और थाना फेस 1 पुलिस ने पॉलिसी और लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, दस मोबाइल फोन, आठ लैन्डलाइन फोन, दो पैन कार्ड, एक चैक व ग्राहकों के डाटा से सम्बन्धित कागजात बरामद किया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नोएडा के साथ लखनऊ में भी मुकदमा दर्ज है. धोखाधड़ी के मामले में आरोपी जेल भी जा चुके हैं. आरोपियों की पहचान सुमित पाण्डेय पुत्र दिनेश प्रकाश पाण्डेय, निवासी जनपद सीतापुर, अंकित कुमार पुत्र प्रेम पाल सिंह निवासी जनपद बुलंदशहर, आकाश पुत्र उपेन्द्र सिंह निवासी जनपद हापुड़ और सागर पुत्र तिलकराज निवासी जनपद अम्बाला के तौर पर हुई है.

पॉलिसी और लोन के नाम पर ठगी

एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पॉलिसी धारकों को फोन करके चल रही पॉलिसी में धनराशि बढ़ोतरी की जानकारी देकर छोटी-छोटी धनराशि के चैक जैसे 120 , 170, 180 रुपए प्राप्त कर लेते हैं. उस चैक पर सारा विवरण पायलट पेन से भरते हैं और ग्राहक से हस्ताक्षर प्राप्त कर अकाउन्ट पेई चैक लेते हैं. उसके बाद इंक रिमूवर से चैक पर अंकित विवरण को मिटा देते हैं. फिर अपनी इच्छानुसार अधिक धनराशि का विवरण अंकित कर चैक कैश करा लेते हैं. इसी तरह से ये लोग लोन देने के नाम पर केन्सिल चैक प्राप्त कर कैश करा लेते हैं.

ये भी पढे़ं :नाेएडा में बाइक बदल-बदल कर स्नैचिंग करने वाले चार शातिर गिरफ्तार

लोन देने के नाम प्राप्त केन्सिल चैक को कैश कराने के सम्बन्ध में पीड़ित सचिन तिवारी के लिखित तहरीर के आधार पर जांच की गई. ये शातिर किस्म के अपराधी है, जो लोगों से धोखाधड़ी कर प्राप्त चैक को कूटरचित तरीके से कैश करा लेते हैं. पूछताछ पर इनके द्वारा थाना बिसरख क्षेत्र व थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में भी इसी तरह से घटना करना स्वीकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details