नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद एक तरफ जहां पूरे संपूर्ण भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ बार-बार जनप्रतिनिधियों, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्रियों और सरकारी अफसरों द्वारा लोगों को जागरूक करने की अपील की जा रही है. गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 20 में एक दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का उदाहरण दे रहा है.
नोएडा के ये दुकानदार दे रहे सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज, देखें रिपोर्ट
गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 20 में एक दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का उदाहरण दे रहा है.
गौतमबुद्ध नगर में कई दुकानदारों ने अपनी दुकान तो खोल रखी है, जिससे लोगों के लिए रोजमर्रा की जरूरत का सामान मिल सके. लेकिन दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का एक नायाब उदाहरण पेश करते हुए दुकान के बाहर चौक से गोल घेरा बना रखा है और उनकी दूरी करीब 1 मीटर रखी गई है. घेरों में खड़े होकर लोग अपनी बारी का इंतजार करते हैं, फिर एक-एक करके दुकान के अंदर जाते हैं और अपना सामान लेकर बिलिंग करा कर वापस निकलते हैं. जो लोग पीछे खड़े हैं, वह अपनी बारी का इंतजार करते हैं.
संपूर्ण भारत में लॉकडाउन लागू होने के बाद कोरोना वायरस को लेकर अब लोगों में जागरूकता दिखाई दे रहा है.