दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: क्लब में लगा ताला, सुपरटेक केपटाउन की महिलाएं सड़कों पर उतरीं - नोएडा केपटाउन सोसाइटी

हर जगह नए साल के जश्न की तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच नोएडा सेक्टर-74 की केपटाउन सोसाइटी की महिलाएं सड़क पर प्रदर्शन कर रही है. उनका आरोप है कि परमिशन होने के बावजूद सोसाइटी के क्लब में उन्हें न्यू ईयर सेलिब्रेशन नहीं करने दिया जा रहा है.

noida sector 74 supertec society
महिलाएं सड़कों पर उतरीं

By

Published : Dec 31, 2019, 5:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नए साल का जश्न मनाने को लेकर नोएडा के सेक्टर-74 में केपटाउन सोसाइटी की महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं. उनका आरोप है कि न्यू ईयर की पार्टी परमिशन मिलने के बाद बिल्डर ने जबरन क्लब में ताला लगा दिया है. जिसके विरोध में वो सड़कों पर उतर आई. महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने डीएम और संबंधित थाने में भी इसकी शिकायत की है.

सुपरटेक केपटाउन की महिलाएं सड़कों पर उतरीं

'क्लब का ताला खोले बिल्डर'
सुपरटेक निवासी मधुमिता ने बताया कि महिलाओं के एक ग्रुप ने 31 दिसंबर को पार्टी करने का प्रोग्राम बनाया, न्यू ईयर के मौके पर सोसाइटी के पुरुष पार्टी कर रहे हैं, लेकिन महिलाएं वहां कंफर्टेबल नहीं होती है.

ऐसे में अलग क्लब में पार्टी करने के लिए परमिशन ली. लेकिन कुछ सोसाइटी वासियों ने बिल्डर के साथ मिलकर क्लब में ताला छोड़ दिया है. ऐसे में हम चाहते हैं कि क्लब का ताला खोला जाए. ताकि महिलाएं अपनी अलग पार्टी कर सकें. महिलाओं ने मिलकर शाम एक गजल कार्यक्रम का आयोजन किया है.

'महिलाओं को दें बराबर का हक'
सोसाइटी के रहने वाली किस्मत ने जानकारी देते हुए बताया कि एओ के पदाधिकारी खुलेआम महिलाओं को धमकी भी दे रहे हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जो हक पुरुषों को सोसाइटी में है. वो हक महिलाओं को भी दिया जाए.

'जिला प्रशासन से की शिकायत'
महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र और संबंधित थाने के एसएचओ को भी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details