दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: रेकी कर घरों में हाथ साफ करने वाले गैंग का भंडाफोड़, सुनार समेत 5 अरेस्ट - नोएडा में गैंग का भंडाफोड

नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने इन 4 अंतरराज्यीय चोर (नकबजन) और एक सुनार को गंदा नाला सेक्टर-94 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से नकद, ज्वेलरी, लैपटॉप, मोबाइल, छुरी, चाकू और चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं.

robbers gang
लूटेरों का गैंग अरेस्ट

By

Published : Jul 28, 2020, 11:05 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर-94 के पास चेकिंग के दौरान चार चोरों के साथ एक सुनार को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है. वहीं ढाई लाख रुपये नगद पुलिस ने बरामद किया है. इनके खिलाफ बताया गया है कि करीब 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

लूटेरों का गैंग अरेस्ट

नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आए ये बदमाश बंद घरों को निशाना बनाते थे. ये पहले दिन में रैकी करते उसके बाद रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस के मुताबिक एनसीआर क्षेत्र में इन बदमाशों ने दर्जनों चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

बरामद सामान नोएडा सेक्टर-105 से चुराया


चोरों ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक गिरोह है. गिरोह के सदस्य अलग-अलग सेक्टर में रेकी करके मकान को चिन्हित करते थे. उसके बाद मकान का ताला तोड़कर घर में रखे लैपटॉप, मोबाइल, नगदी व जेवरात और बाकी कीमती सामान की चोरी करते. इसके बाद चोरी के जेवरात को सुनार श्याम कुमार को बेच कर पैसे और नगदी को आपस में बराबर बाट लेते थे. बदमाशों ने बताया कि उन्होंने नोएडा सेक्टर-105 में बने फ्लैट पॉकेट बी में चोरी की थी. उनसे बरामद नकदी और ज्वैलरी फरवरी 2020 में की गई उसी चोरी की है. साथ ही उन्होंने दिसंबर 2019 में भी सेक्टर-105 में चोरी करने की बात भी कबूली है.

दिल्ली और लखनऊ में जेल गए बदमाश

पकड़े बदमाश दिल्ली और लखनऊ से चोरी के अभियोगों में जेल जा चुके हैं. इनकी पहचान हो चुकी है. गिरफ्तार चोरों में श्यामबीर उर्फ लम्बू जिला धौलपुर राजस्थान का रहने वाला है. फिलहाल में वो कृपाल बाग दिल्ली में रह रहा है. दूसरा साथी राम निवास उर्फ अजय उर्फ सादू जिला लखीमपुर खीरी का रहने वाला है और अभी वो दिल्ली के गोपालपुर थाना तिमारपुर इलाके में रहता है. इनका तीसरा साथी प्रभाष पाण्डेय जिला सीतापुर का रहने वाला है और अभी दिल्ली के बुराड़ी में झडौदा थाना इलाके में रहता है.

वहीं बदमाशों का चौथा साथी नागराज जिला लखीमपुर खीरी का रहने वाला है और अभी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में रहता है. वहीं गिरफ्तार हुआ सुनार श्याम कुमार दिल्ली के ही तोमर कॉलोनी थाना बुराड़ी का रहने वाला है. इनसे बरामद सामान में चोरी किये गये ढाई लाख रुपये, 4 सोने की लौंग, 3 चांदी की लौंग, एक सोने की चेन, एक जोडी पायल, एक मोबाइल, लैपटाप, छुरी, चाकू, ताला तोड़ने के औजार बरामद हुए हैं.


पकड़े गए अंतरराज्यीय चोर


मामले में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पांचों ही आरोपी काफी शातिर किस्म के हैं. चार नकबजन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. वहीं इनके साथ पकड़ा गया सुनार इनके सामानों को गलाने का काम करता है और आगे बेचता है. ये सभी लोग दिल्ली में रहकर एनसीआर क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. पकड़े गए सभी अंतरराज्यीय चोर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details