नई दिल्ली/नोएडा : मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाली एक गैंग के दो सदस्यों को नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सोम बाजार बसों वाले मैदान से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ ही लूट के मोबाइल भी बरामद किए. इनके द्वारा अब तक आधा दर्जन से अधिक मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक इनके दो साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा कर रही है.
लूट के मोबाइल के साथ दो युवक गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सोम बाजार बसों वाले मैदान के पास इन शातिर चोरों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 लूट के मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. इनके द्वारा अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लूट किए जाने की बात पूछताछ में सामने आई है.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग रोजाना अलग-अलग स्थानों से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. पकड़े गए आरोपियों में सुमित कुमार पुत्र लाला उर्फ राज किशोर प्रजापति और भोलू और नीरज पुत्र राजवीर सिंह शामिल हैं. दोनों ही आरोपी थाना फेस-2 क्षेत्र के गेझा में किराए के मकान में रहते हैं
बदमाशों से बरामद तमंचा और मोबाइल फोन एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं. इनके द्वारा लूट के मोबाइल फोन को सस्ते दामों में बेचने का काम किया जाता है. इनके दो साथी आनंद पुत्र शोभा कांत और अली खान अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जिले के अन्य थानों से जानकारी जुटाई जा रही है.