नई दिल्ली/नोएडा:जनपद गौतम बुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. वहीं डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी बढ़ी है. प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को जारी कोरोना रिपोर्ट में नोएडा में बीते 24 घंटे के अंदर 394 नए कोरोना मामले सामने आए. वहीं 461 कोरोना मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए. बीते 24 घंटे में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा करीब 6 रहा.
ये भी पढ़ें :ब्लैक फंगस: कितना खतरनाक, क्या है इलाज और कैसी है व्यवस्था, जानिए सबकुछ
24 घंटे के अंदर 6 लोगों की हुई मौत
गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन के मुताबिक जिले में अब कोरोना वायरस से ठीक होकर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 55981 पहुंच गई है. वहीं अब तक मरने वालों संख्या 412 हो गई है. विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 4891 कोरोना संक्रमित इलाजरत है.
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सभी जनपद वासियों से कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी नागरिक अपना मनोबल बनाए रखें. जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, प्राधिकरण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की तरफ से महामारी के रोकथाम की दिशा में काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में खत्म हो रही वैक्सीन, ब्लैक फंगस के भी मामले आ रहे सामने: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
उन्होंने कहा कि सभी नागरिक कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें ताकि सभी जनपद वासी कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित बने रहें.