नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के मामले भी बढ़े हैं. रविवार को प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा में प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के संक्रमित मरीज हैं. पहले स्थान पर जहां गौतमबुद्ध नगर जिला है, वहीं दूसरे स्थान पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और तीसरे स्थान पर मेरठ है. पिछले 24 घंटे के अंदर पांच नए केस सामने आए हैं. वहीं, विभिन्न अस्पतालों में 15 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
वहीं, किसी भी अस्पताल से कोई मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज नहीं हुआ है, पर अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 62884 है. राहत की बात जिले के लिए यह है कि 24 घंटे के अंदर किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई है, जबकि अब तक मरने वालों की संख्या देखी जाए तो 467 पहुंच गई है. जिले में 15 लोग अभी भी ऐसे हैं, जो कोरोना महामारी से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें:नोएडा जिला प्रशासन ने जारी की कोरोना रिपोर्ट, बीत 24 घंटे में एक केस आया सामने