नई दिल्ली/नोएडाःसाइबर अपराध के प्रति लोग सजग और जागरूक हों इसके लिए नोएडा के साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. अभियान के लिए महिलाओं और कम पढ़े लिखे लोगों को केंद्र में रखा जाएगा. यह जानकारी नोएडा के साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बतायी.
उन्होंने कहा कि अक्सर मोबाइल कंपनी, बैंक या अन्य जगहों से लोगों के पास केवाईसी के नाम पर फोन आते हैं और लोग आसानी से अपनी पूरी जानकारी साइबर अपराध करने वालों को दे देते हैं. इस तरह ठगी से बचाने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा. रीता यादव ने बताया कि साइबर अपराध करने वाले प्रतिदिन नए तरीके अपनाते हैं. इसके लिए आम जनता को जागरूक होना बहुत जरूरी है. साइबर अपराध के संबंध में आम पब्लिक को पूरी जानकारी नहीं होने के चलते बड़े ही आसानी से शिकार बन जाते हैं. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के संबंध में हमेशा पीड़ित को तत्काल पुलिस की मदद लेनी चाहिए.