दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: पुलिस ने लांच किया व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर - सुरक्षा व्यवस्था

व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर के जरिए पुलिस पब्लिक के महत्वपूर्ण सुझावों के साथ पुलिस व्यवस्था को बेहतर और मजबूत बनाने की नई पहल शुरू की गई है.

Noida Police launched whatsapp helpline number
नोएडा पुलिस

By

Published : Feb 21, 2020, 7:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:पब्लिक के सुझाव और पुलिस व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर और मजबूत बनाने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी प्रणाली में एक नया प्रयोग किया गया है. जिसमें आम जनता को व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर दिया गया है. जिसके माध्यम से वह अपना सुझाव और सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी किसी भी समय दे सकते हैं.

व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर के जरिए पुलिस व्यवस्था को बेहतर और मजबूत बनाया जाएगा

हैल्पलाइन नंबर से मांगे जनता के महत्वपूर्ण सुझाव

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 8800845816जारी किया है. जिसके जरिए पब्लिक के महत्वपूर्ण सुझावों के साथ पुलिस व्यवस्था को बेहतर और मजबूत बनाने की नई पहल शुरू की गई है. इस मोबाइल नंबर पर केवल मैसेज ही किया जा सकता है. इस नंबर पर फोन नहीं किया जा सकता हैं. व्हाट्सएप नंबर पर जनता अपने सुझाव दे सकती है.

उन स्थानों की भी जानकारी दे सकतें हैं, जहां सुरक्षा को और अधिक मजबूत किये जाने की आवश्यकता है. पुलिस का कहना है कि पब्लिक का महत्वपूर्ण सुझाव हमें और बेहतर सुरक्षा बनाने में बहुत ही सहायक होंगे. वही विभाग में जो कमियां हैं या सुधार की जरूरत हैं , उसे भी दूर करने में आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details