दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: कमिश्नर ने थानों पर भिजवाया लोगों को बांटने के लिए राशन

नोएडा के हॉटस्पॉट सील एरिया में पुलिस द्वारा राशन दिए जाने के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि लोगों के बीच पुलिस समय-समय पर जा कर राशन बांटने का काम कर रही है. वहीं राशन वितरण के दौरान कोई परिवार या व्यक्ति छूट जाता है, तो वह 112 नंबर पर फोन कर राशन की मांग कर सकता है.

Noida Commissioner sent to the police station to distribute ration to the people
नोएडा कमिश्नर ने थानों पर भिजवाए लोगों को बांटने के लिए राशन

By

Published : Apr 15, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 8:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोविड-19 को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले में लॉकडाउन के साथ ही धारा 144 लगाई गई है. वहीं जिन जगहों पर कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोग पाए गए हैं. उन स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. इन स्थानों पर रहने वाले लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई है.

पुलिस कमिश्नर ने थानों पर भिजवाए लोगों को बांटने के लिए राशन

पूरे एरिया को पूरी तरीके से बैरिकेट लगाकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर सील कर दिया गया है. यहां रह रहे लोगों को खाने की समस्या ना हो इसके लिए पुलिस के जरिये लोगों के बीच राशन भिजवाने का काम किया जा रहा है. जिसके तहत आज पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर सभी थानों पर राशन भिजवाने का काम किया है. जिसको पुलिस चौकियों के माध्यम से लोगों के बीच बांटने का काम किया जाएगा.

कमिश्नर ने थानों पर भिजवाया राशन

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह ने लॉकडाउन के साथ ही जिन स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील किया गया है. वहां रह रहे लोगों के बीच राशन पहुंचाने के लिए थानों के माध्यम से राशन भिजवाया जा रहा है. जिसमें हॉटस्पॉट एरिया में रह रहे लोगों की संख्या के हिसाब से राशन भेजे गए हैं. नोएडा के थाना सेक्टर 20 एरिया में सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं, जहां 20 क्विंटल दाल और 20 क्विंटल चावल भेजे गए हैं.

पुलिस विभाग द्वारा लोगों को दिए जा रहे राशन में खासकर चावल और दाल है. यह राशन परिवार में लोगों की संख्या को ध्यान में रख कर दिया जा रहा है, ताकि परिवार का कोई भी सदस्य भूखा ना रह सके. इसके साथ ही जिन लोगों के पास राशन नहीं पहुंच पा रहे, वह पुलिस से सीधा संपर्क कर राशन ले रहे हैं.


अधिकारियों का कहना

हॉटस्पॉट सील एरिया में पुलिस द्वारा राशन दिए जाने के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि लोगों के बीच पुलिस समय-समय पर जा कर राशन बांटने का काम कर रही है. वहीं राशन वितरण के दौरान कोई परिवार या व्यक्ति छूट जाता है, तो वह 112 नंबर पर फोन कर राशन की मांग कर सकता है और उसके पास राशन पहुंचाने का काम किया जाएगा. वहीं आपको बता दें कि पुलिस द्वारा दिए जा रहे सभी राशन नि:शुल्क है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details