नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है. जो पल भर में दोपहिया वाहनों की चोरी कर, कुछ ही देर में उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर किसी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा देते थे. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इन आरोपियों को पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 90 के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. तीनों ही आरोपी एक बाइक पर सवार होकर चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब एक दर्जन गाड़ियां बरामद की है. बरामद की गई गाड़ियों पर ज्यादातर फर्जी नंबर प्लेट लगे हुए हैं. कुछ गाड़ियां नोएडा से तो, कुछ ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से चोरी की गई थी. अन्य गाड़ियों के बारे में पुलिस जानकारी करने में लगी हुई है.