दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन दबोचे, दर्जनभर गाड़ियां बरामद - वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

नोएडा में चोरी, लूट, स्नैचिंग की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिसे देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में नोएडा की पुलिस टीम ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब एक दर्जन गाड़ियां भी बरामद की है. इनमें से ज्यादातर गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगे हुए हैं.

Noida Police busted the inter-state vehicle thief gang and arrested three
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Aug 17, 2021, 10:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है. जो पल भर में दोपहिया वाहनों की चोरी कर, कुछ ही देर में उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर किसी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा देते थे. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इन आरोपियों को पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 90 के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. तीनों ही आरोपी एक बाइक पर सवार होकर चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब एक दर्जन गाड़ियां बरामद की है. बरामद की गई गाड़ियों पर ज्यादातर फर्जी नंबर प्लेट लगे हुए हैं. कुछ गाड़ियां नोएडा से तो, कुछ ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से चोरी की गई थी. अन्य गाड़ियों के बारे में पुलिस जानकारी करने में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा: चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार, कंपनियों की रैकी कर करते थे चोरी


एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त अंतरराज्यीय स्तर के वाहन चोर हैं. उनके पास से बरामद की गई मोटर साइकिलों की जानकारी की जा रही है कि वह किसी थाना क्षेत्र से चोरी की गई हैं, जिसमें थाना फेस टू से 4 अगस्त को चोरी की गई मोटर साइकिल पैशन प्रो भी बरामद की गई है. पुलिस सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में अधिक जानकारी करने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें:-भलस्वा डेयरी : शराब के नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details