नई दिल्ली/नोएडा : कबूतर गैंग नाम से NCR में मशहूर गिरोह का एक सदस्य जो झाड़-फूंक और नींबू काटा बाबा के नाम से प्रसिद्ध है. इस गैंग ने नोएडा NCR में करीब 500 से अधिक लग्जरी वाहनों की चोरी की है. यह NCR से चोरी की गई गाड़ियों को अन्य राज्यों में महंगे दामों पर बेचता है.
यह गैंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से गाड़ियों के सिस्टम तक को बदल देते हैं. साथ ही इंजन नंबर और चेचिस नंबर भी अपनी मर्जी का लगा देते हैं, जिसके चलते गाड़ी को पकड़ना पुलिस से लिए काफी मुश्किल हो जाता है. इस गैंग का मास्टरमाइंड हारून सहित 5 सदस्य पुलिस के हाथ आये हैं, जिनके पास से करीब 10 लग्जरी गाड़ियां और चोरी करने के तमाम उपकरण बरामद हुए हैं.
वाहन चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़
कबूतर गैंग के 5 सदस्यों की गिरफ्तारी के संबंध में डीसीपी नोएडा ज़ोन राजेश यस ने बताया कि पकड़े गए गैंग के पास से चाबी बनाने के उपकरण एसीएम, स्केनर, टेबलेट जिसके माध्यम से गाड़ियों को चोरी करके दोबारा उनकी सॉफ्टवेयर के जरिए कोडिंग कर नई चाबी तैयार कर चोरी की गई गाड़ियों को ठिकाने लगाने का काम किया जाता है.