नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद किया है.
नोएडा पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस ने किया गिरफ्तार
दोनों आरोपी नोएडा के साथ-साथ NCR में भी मोबाइल छीनने और लूटने की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने दोनों शातिर लुटेरों को सेक्टर 15 से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. जिनमें से एक आरोपी प्रियांशुल जौहरी सेक्टर 5 के हरौला का रहने वाला है और दूसरा आरोपी विष्णु पांडेय ग्रेटर नोएडा के दादरी का रहने वाला है.
आरोपी चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लोगों को लूटते थे. ताकि पुलिस गाड़ी नंबर के जरिए से पकड़ न पाए. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक गाड़ी बरामद की है. गाड़ी गाजियाबाद के सयानी गेट से चोरी की गई थी. पकड़े गए दोनों शातिर लुटेरों के पास से पुलिस ने लूट के 6 मोबाइल और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी
पुलिस के मुताबिक आरोपियों द्वारा लूट और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. इन्होंने कई घटनाओं को करना स्वीकार किया है. पुलिस आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी निकालने में लगी हुई है.