नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी का ऑटो बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अशोक और हीरालाल के तौर पर हुई है. दोनों नोएडा के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने कुछ दिन पहले एक थ्री व्हीलर चोरी किया था. इसके संबंध में बीटा-2 थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था.
नोएडा पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, नशे के लिए करते थे चोरी - नोएडा अपराध समाचार
नोएडा पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
नोएडा अपराध समाचार
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो नशा करने के आदी है. वो अपने नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपियों ने 19 अप्रैल की रात्रि में नट मढैया क्षेत्र से एक ऑटो चोरी किया था. इसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 में ऑटो मालिक की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.