दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नगर पंचायत चेयरमैन को फंसाने खुद को किया जख्मी, पुलिस जांच के बाद पहुंच गया हवालात - false report against Nagar Panchayat chairman

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक युवक को झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक ने कन्नौज जिले के नगर पंचायत के चेयरमैन मुस्ताक अहमद उर्फ भुट्टू के खिलाफ अपहरण, बंदी बनाने और लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Noida Police arrested man for false report against Nagar Panchayat chairman Kannauj

By

Published : Oct 31, 2019, 8:39 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक ने कन्नौज जिले के नगर पंचायत के चेयरमैन मुस्ताक अहमद उर्फ भुट्टू के खिलाफ अपहरण, बंदी बनाने और लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के आरोप में युवक गिरफ्तार

22 अक्टूबर को अगवा कर बन्दी बनाने का आरोप
उसने आरोप लगाया था कि 22 अक्टूबर को उसे अगवा कर एक कमरे में बन्दी बनाकर रखा गया था. बाद में र्स्कोपियो गाड़ी में इधर-उधर घुमाकर बादलपुर थाना क्षेत्र में बाईपास पर पैरों में जंजीर ताले से बांधकर, पैरों में चौभे (कीलनुमा चीज ) ठोककर झाड़ियों में फेंक दिया. एसपी ग्रामीण ने बताया कि विवेचना के दौरान घटनास्थल से की निशानदेही पर पत्थर का टुकड़ा और ताले की तीन चाबियों का गुच्छा बरामद किया गया. जांच में नामजद मुस्ताक अहमद उर्फ भुट्टू और अन्य अज्ञात के खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे पाए गए. उसके बाद पुलिस ने मुकदमा रद्द कर अमरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया.

ये शातिर दिमाग ने रची पूरी कहानी
एसपी ग्रामीण ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पाया गया कि वादी अमरूद्दीन योजना बनाकर 21 अक्टूबर को अपने घर से चला और ट्रेन से कानपुर पहुंचकर सूर्या होटल में कमरा नंबर 203 में रुका. वह वहां से बिना चेकआउट किए 22 अक्टूबर की सुबह कानपुर से लखनऊ पहुंचा. वहां राज्य मानावाधिकार आयोग में प्रार्थना पत्र देकर रिसीविंग प्राप्त की. उसके बाद डीजीपी आफिस में प्रार्थना पत्र दिया.


वहां से अपने मोबाइल को कॉल फारवर्डिंग पर लगाकर वापस कानपुर आकर होटल सूर्या में उसी कमरे में रुका. 23 अक्टूबर की शाम को कानपुर स्टेशन पर हैदराबाद की ट्रेन में बैठ गया और 24 अक्टूबर की रात में हैदराबाद पहुंच गया. वहां से 26 अक्टूबर की सुबह दिल्ली की ट्रेन पकड़कर 27 अक्टूबर को दिल्ली आ गया. फिर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बस पकड़कर आनन्द विहार बस स्टैण्ड गया.


वहां से एक ताला, एक जंजीर और बस स्टैण्ड पर रुककर 28 अक्टूबर की सुबह करीब तीन बजे फर्रूखाबाद डिपो की बस पकड़कर कन्डक्टर को 50 रुपये दिया और बादलपुर थाना क्षेत्र में दादरी बाईपास पर सुनसान जगह देखकर उतर गया. वहां झाड़ियों में जाकर अपने पैर जंजीर से बांधकर ताला लगा दिया. पास में पड़े पत्थर के टुकड़े से अपने दोनों पैरों चौभे ठोक लिया और खिसक-खिसक कर सड़क किनारे आ गया. वहां पर लोगों की भीड़ होने पर किसी ने 100 नंबर पर सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details