दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जेवर गैंगरेप मामला : पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम - नोएडा के जेवर में महिला से गैंगरेप

नोएडा के जेवर में गैंगरेप पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है. वहीं, पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी पर पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था.

Jewar gang rape case
मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2021, 1:30 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :जेवर इलाके में दलित महिला से कथित गैंगरेप का मुख्य आरोपी महेंद्र पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. महेंद्र पाल पर 25 हजार रुपये का का इनाम घोषित किया गया था. महेंद्र ने तीन साथियों के साथ मिलकर महिला से गैंगरेप किया था. इस मामले में नोएडा पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

इस मामले को लेकर बसपा नेता मायावती ने भी ट्वीट किया था. इसके बाद से ही नोएडा पुलिस पर महेंद्र पाल की गिरफ्तारी का दबाव बढ़ गया था. पीड़ित महिला नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता की सेहत में अब सुधार हो रहा है.

महेंद्र की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. जेवर थाना क्षेत्र में रहने वाली दलित महिला बीते शनिवार को खेत में घास काटने गई थी, तभी गांव के रहने वाले महेंद्र ने तीन साथियों के साथ मिलकर उसके साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया था.

ये भी पढ़ें :शर्मनाकः नाेएडा में जानवरों के लिए चारा लेने गई 55 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप

आराेप के अनुसार, पीड़िता जहां चारा लाने गई थी. वहीं, पर एक आरोपी भी जानवरों को चरा रहा था. बताया जा रहा है कि वह गांजा पी रहा था. 55 वर्षीय महिला के साथ हुई गैंगरेप की वारदात के संबंध में डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि यह घटना नशे में आरोपियों द्वारा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details