दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जब पता चली प्रेमी की जाति तो प्रेमिका ने जहर देकर मार डाला, जानें पूरा मामला - मरने से पहले युवक ने वीडियो किया वायरल

ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति की हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. युवक का दलित जाति के होने का पता चलने पर आरोप है कि युवती ने परिजनों संग मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.

noida crime news
नोएडा अपराध समाचार

By

Published : Jun 5, 2022, 9:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटरनोएडा में एक व्यक्ति के हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी प्रेमिका का नाम रिंकी बताया है. जिससे मृत युवक गौरव शादी करना चाहता था, लेकिन प्रेमिका उससे शादी नहीं करना चाहती थी और उसने इसलिए उसकी हत्या कर दी. युवक के दलित जाति का होने का पता चलने पर युवती ने परिजनों संग मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.

ग्रेटर नोएडा के गांव आनंदपुर के गौरव कुमार और दनकौर क्षेत्र के गांव की रिंकी से दो साल पहले फेसबुक पर फ्रेंड बने थे. युवक दलित था, जबकि युवती गुर्जर जाति से ताल्लुक रखती है. युवक ने फेसबुक पर अपने नाम के आगे गुर्जर लिखा था. पुलिस के मुताबिक, रिंकी ने गौरव से गुर्जर समझकर फेसबुक पर दोस्ती की थी. बाद में युवती को गौरव की जाति का पता चला. इससे युवती और उसके परिजन क्षुब्ध हो गए. 23 मई को युवती ने युवक को दादरी बुलाया था. इसके बाद युवती ने परिजनों के साथ मिलकर युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. आरोपियों ने युवक को जहर भी पिला दिया. इससे उसकी हालत बिगड़ती चली गई. बाद में युवक के परिजनों ने उसे ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती करा दिया था. जहां 24 मई को उसने दम तोड़ दिया. युवक ने मरने से पहले पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था, जो वायरल हो गया था.

हत्या के मामले में प्रेमिका गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :मरने से पहले हत्यारों का पता दे गया युवक, Viral Video में सुनिए आखिरी बयान

गौरव कुमार के परिवार वालों ने रिंकी और उसके परिवार के चार सदस्य समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ शिकायत की थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी रिंकी को जीटी रोड मिहिर भोज पीजी कॉलेज के सामने से गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय का कहना कि युवक की हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी युवती को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है. अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details