नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर- 58 पुलिस ने दुबई ड्राई फ्रूट्स के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गुरुग्राम में एक फर्जी कंपनी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 16 पैकेट चावल, 1 पैकेट दाल, 1 पैकेट दाल मसूर, 1 पैकेट कसूरी मेथी, 5 पैकेट मसाले, एक लेपटॉप व दो मोबाइल फोन बरामद किया है.
करोड़ों की ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार दुबई ड्राई फ्रूटस के नाम पर धोखाधड़ी
दुबई ड्राई फ्रूट्स के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दोनों आरोपी की पहचान आकाश दीप शर्मा उर्फ हैरी और पंकज प्रकाश के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा: बेखौफ बदमाशों ने सब्जी लेने आए इंजीनियर की लूटी कार
दोनों आरोपी फर्जी कंपनी तैयार कर व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी कर पैसा कमाते थे. व्यापारियों से माल खरीदकर बेच देते थे और व्यापारियों का पैसा नहीं लौटाते थे. जब व्यापारियों के पैसों की ज्यादा देनेदारी हो जाती थी तो कंपनी बन्द करके दूसरी जगह दुकान खोल लेते थे. व्यापारियों के साथ धोखा देने की नीयत से फर्जी तरीके से व्यापार का खेल रचते थे. कई लोग कई राज्यों में व्यापारियों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें :नोएडा : सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए दो गिरफ्तार
गुरुग्राम से आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों ही आरोपियों को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पूर्व में मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी जेल जा चुके हैं. यह दोनों आरोपी वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी अब जाकर हुई है. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों के ऊपर करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं. दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है.