नई दिल्ली/नोएडा:लोगों को पुलिस वाला बताकर गुमराह करने वाले एक फर्जी पुलिसकर्मी को नोएडा थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जो पिछले 2 साल से वर्दी पहनकर नोएडा में घूम रहा था और अवैध उगाही करने का काम कर रहा था.
आरोपी आम जनता को खुद को पुलिस वाला बताता था. साथ ही अपने परिवार और रिश्तेदारों से लेकर मकान मालिक तक को क्राइम ब्रांच में कार्यरत बताया था. आरोपी के पास से पुलिस ने वर्दी, बैच के साथ ही एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. जिस पर आरोपी ने पुलिस लिखवाया था और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमता था.
फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार फर्जी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मोटरसाइकिल मैंने एक व्यक्ति से सेकेंड हैंड खरीदा था. पकड़े जाने के डर से मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट बदल दी थी.
यह भी पढ़ें:- हत्या और जबरन उगाही का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता
अभियुक्त पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को क्राइम ब्रांच पुलिस वाला बताकर जगह-जगह पैसा ऐंठता था. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ़ धारा 420, 171, 482, 414 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:-इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का खुलासा, 46 लाख का 12 किलो चरस बरामद