दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर, दिल्ली से कार चोरी कर लगाई थी फर्जी नंबर प्लेट - दिल्ली से कार चोरी

नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस (Noida Police) ने शनिवार को एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी दिल्ली से कार चोरी (Stolen Car) कर फर्जी नंबर प्लेट (Fake Number Plate) लगाकर घूम रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है.

noida police arrested accused with stolen car
वाहन चोर

By

Published : Jul 17, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 7:43 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने वाहन चोर नासिर निवासी कोतवाली देहात जिला बुलंदशहर को चेकिंग के दौरान चौकी झुंडपुरा क्षेत्र के सेक्टर 8 स्थित तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी की एक कार मारुति स्विफ्ट डिजायर नंबर HR 27 जी 1191 बरामद हुई. जिस पर सही नंबर डीएल 8कह 18 18 है.

आरोपी द्वारा कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर Noida NCR में घूमने का काम किया जा रहा था. पुलिस आरोपी से कार चोरी और इससे किए गए अपराध के संबंध में जानकारी करने में लगी हुई है.

नोएडा पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर

चोरी की कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमने वाले एक आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि कार के संबंध में क्राइम ब्रांच दिल्ली एमबी थेफ्ट में FIR पंजीकृत है. अभियुक्त द्वारा कर को चोरी कर उसकी पहचान छिपाने के लिए नंबर प्लेट को बदलकर चलाने का काम कर रहा था. इसके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-कोविड-19 दवा की कालाबाजारी करने के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-कैब चालक हत्या मामला: पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Aug 17, 2021, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details