दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: करीब ढाई किलो गांजा समेत 2 तस्कर गिरफ्तार - नोएडा पुलिस गांजा तस्कर गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर 15 के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. आरोपी गांजा तस्करों पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Noida police arrested 2 smugglers with two and a half kilos of cannabis
नोएडा पुलिस गांजा तस्कर गिरफ्तार नोएडा गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2020, 12:36 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी के नोएडा में अधिकारियों के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर 15 के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस तलाशी में उनके पास से अवैध गांजा बरामद हुआ.

नोएडा पुलिस गांजा तस्कर गिरफ्तार नोएडा गांजा तस्कर गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इनके द्वारा बाहर से गांजा लाकर झुग्गी एरिया में पुड़िया बनाकर बेचने का काम किया जाता है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने 2 गांजा तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं. आरोपियों के पास से 2 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है. इस मामले में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने आरोपी मोहम्मद तबरेज और प्रेम शंकर को सेक्टर 15 नाले के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

इस मामले में थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं. इनके द्वारा गांजा कहां से लाया जाता है और कहां-कहां सप्लाई किया जाता है. इसकी पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही आरोपियों के अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details