दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: चार अंतराज्यीय चोर गिरफ्तार, बंद घरों को बनाते थे निशाना - नोएडा पुलिस की कार्यवाही

नोएडा में शहर में सेक्टर 39 थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार अन्तर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास चोरी का भारी सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर करीब दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं.

noida police arrest four people  crime incidents in noida  stolen incidents in noida  interstate thieves in noida  नोएडा में चोरी की घटनाएं  नोएडा पुलिस की कार्यवाही  नोए़डा में अंतराज्यीय चोर
अंतराज्यीय चोर गिरफ्तार

By

Published : Apr 21, 2021, 3:24 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा :शहर में सेक्टर 39 थाना पुलिस ने सेक्टर 46 के पास चेकिंग के दौरान चार अन्तर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास चोरी के मोबाइल, मोटरसाइकिल, गैस सिलेंडर और चाकू बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

अंतराज्यीय चोर गिरफ्तार

पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर करीब दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में कोरोना की सुनामी! 24 घंटे में 28 हजार केस और 277 मौत

पुलिस ने आरोपियों की पहचान राहुल सुगडपाल, दीपक उर्फ मडारी, तुषार और मोहसिन के रूप में की है जिन्हें सेक्टर 46 के तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी घरों में रैकी कर के चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details