नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा पुलिस ने सोमवार को मनाई जाने वाली ईद को लेकर अपने आप को अलर्ट पर रखा है. नोएडा के सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद क्षेत्र में पुलिस ने ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है. इसके साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन कर मस्जिदों में या घरों की छतों पर लोग इकट्ठा होकर नमाज ना अता करें इसे लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है. रविवार को पुलिस और पुलिस के अधिकारी सेक्टर-8 की जामा मस्जिद क्षेत्र में जाकर जायजा लिया और लोगों को हिदायत दी कि वह घरों में ही नमाज अता करें और मस्जिद में इकट्ठा ना हो. नमाज ईद के दिन सुबह 7:30 बजे अता जाएगी.
ईद को लेकर पुलिस अलर्ट पर
रविवार को मनाई जाने वाले ईद के साथ ही इस समय कोविड-19 महामारी को लेकर लगभग सभी जगह लॉकडाउन है. इसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अपने आपको पूरी तरह अलर्ट पर रखा है ताकि कहीं कोई भी व्यक्ति इकट्ठा ना हो. इसे लेकर आज पुलिस विभाग ने जामा मस्जिद के साथ ही जिला की सभी मस्जिदों पर जाकर लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया.
क्या कह रहा प्रशासन
जिला प्रशासन का कहना है कि लॉकडाउन और कोविड-19 महामारी की बढ़ती चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि बर्दाश्त नहीं करेगा, जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन किया जाएगा इसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. मस्जिदों में और घर में नमाज अता करने वालों से आह्वान किया गया है कि वह अपने घरों में ही नमाज अता करें मस्जिदों में इकट्ठा ना हों और अपने घर से बाहर ना निकलें.