नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खुलेआम जाम छलकाना लोगों को भारी पड़ गया है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सर्वजनिक जगहों पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 600 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 628 वाहनों का चालान काटा है और 9 मोटरसाइकिल सीज की है.
दरअसल गौतम बुद्ध नगर जिले की पुलिस ने रविवार देर रात एक विशेष अभियान चलाते हुए 600 लोगों को गिरफ्तार किया. यह लोग मॉल, पब और रेस्टोरेंट के बाहर खुलेआम सड़कों और पार्कों में शराब पीते पकड़े गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया और 628 वाहनों के गलत तरीके से वाहन चलाने और शराब पीने कर गाड़ी चलाने के चलते चालान किया. इस मामले में पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 290 के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः खुले में शराब पीने वाले 307 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई