नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के आला अधिकारी विभाग की छवि सुधारने के तमाम दावे करते हैं लेकिन कमिश्नरी में कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं, जो पुलिस की छवि में धब्बा लगाने का काम करते हैं. ऐसा ही मामला परी चौक पुलिस चौकी पर देखने को मिला. जहां तीन पुलिसकर्मी ओयो होटल में पकड़े गए प्रेमी युगल से रिश्वत लेते नजर आये. जब उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आला अधिकारियों ने तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठाई है.
लव मैरिज के बाद पता चला कि शादीशुदा है पत्नी, पति ने उठा लिया ऐसा कदम...