नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 510 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं आठ मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,110 हो गई है.
यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में गौतमबुद्धनगर जिले सबसे आगे है. यहां बुधवार को 510 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,110 पहुंच गई है. इन मरीजों का अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज जारी है. इसके अलावा आठ मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है.
इससे पहले अप्रैल-मई में 100 से ज्यादा मरीज आए थे. 11 जून को 75 केस दर्ज किए गए थे, जिसके बाद से यह संख्या और कम होती गई थी. अब फिर नोएडा में कोरोना की रफ्तार डराने लगी है. यहां कुल एक्टिव केस 1,110 हो गए हैं और नोएडा कोरोना के मामलों में प्रदेश में टॉप पर पहुंच गया है. नोएडा के बाद राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा मामले हैं.