दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: संविदा कर्मियों के बाद अब एम्बुलेंस ड्राइवर करेंगे हड़ताल

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में 100 से ज्यादा एम्बुलेंसकर्मी हड़ताल करेंगे. बता दें कि संविदा कर्मचारियों को पिछले पांच महीनों से वेतन नहीं मिला है इसलिए वो हड़ताल पर हैं.

ambulance workers will strike
एम्बुलेंसकर्मी करेंगे हड़ताल

By

Published : Feb 24, 2020, 8:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 30 ज़िला अस्पताल की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही, संविदा कर्मचारियों को पिछले पांच महीनों से वेतन नहीं मिला जिसके कारण वो एक हफ्ते से हड़ताल पर हैं. ऐसे में ज़िला अस्पताल के एम्बुलेंस चालक ने भी वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर जिला अस्पताल के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर वादा अनुसार वेतन में बढ़ोतरी नहीं की गई तो वो भी हड़ताल पर जाएंगे.

एम्बुलेंस ड्राइवर करेंगे हड़ताल

26 फरवरी से करेंगे हड़ताल

बता दें कि सरकारी अस्पतालों में लगी 102,108 और एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के कर्मचारी 26 फरवरी की रात से हड़ताल पर जा सकते हैं. कॉन्ट्रैक्टर की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद भी वेतन नहीं बढ़ाए जाने से नाराज कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस पर तकरीबन 100 कर्मचारी तैनात हैं. कर्मचारियों ने बताया कि 25 दिसंबर 2019 को एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करा रही कंपनी ने वेतन बढ़ोतरी का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक बढ़ोतरी नहीं की गई है, इसके संबंध में सीएमओ और जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक वेतन नहीं बढ़ा है, ऐसे में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आवाहन किया जा सकता है.

लेबर कोर्ट का करेंगे रुख
बता दें कि जिला अस्पताल में संविदा कर्मचारी एक हफ्ते से हड़ताल पर हैं. गर्व है कि पिछले 4 महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला और बिना जानकारी के उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्दी संविदा कर्मचारी लेबर कोर्ट का रुख कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details