नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के सेक्टर 93 ए स्थित सुपरटेक ट्विन टावर (Twin Towers Demolition) जमींदोज हो चुके हैं. रविवार दोपहर 2.30 बजे एक बटन दबाते ही यह टावर पल भर में ढेर हो गए. अब ट्विन टावर का मलबा एडिफिस कंपनी और नोएडा प्राधिकरण के लिए समस्या बनकर सामने आया है. टावर से निकले 80 हजार टन मलबे में से 50 हजार टन बेसमेंट सहित अन्य जगहों पर लगाया जाएगा.
यह भी बताया जा रहा है कि ट्विन टावर के वेस्ट मटेरियल से टाइल्स बनाने का काम किया जाएगा. उस टाइल्स का प्रयोग नोएडा फुटपाथ पर प्राधिकरण द्वारा लगाया जाएगा. वेस्ट मटेरियल को सुपरटेक और एडिफिस कंपनी द्वारा कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट मैनेजमेंट फैसिलिटी सेक्टर 88 नोएडा भेजेगा. कंपनी के प्रोजेक्ट हेड का कहना है कि प्राधिकरण के साथ ही एडिफिस कंपनी के साथ बैठक हुई है. जल्द मलबा भेजने का काम शुरू किया जाएगा.
80 हजार टन निकला है मलबा. यह भी पढ़ेंःब्लास्ट के समय कैसा था ट्विन टावर के अंदर का नजारा, बताएंगे CBRI के 10 ब्लैक बॉक्स
शेष बचे 30,000 मलबे को 400 मैट्रिक टन प्रतिदिन के एवरेज पर वेस्ट मटेरियल से टाइल्स बनाने का काम करने वाली कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट मैनेजमेंट फैसिलिटी सेक्टर 80 नोएडा भेजा जाएगा. वेस्ट मटेरियल को भेजने का काम सुपरटेक और ट्विन टावर को ध्वस्त करने वाली कंपनी एडिफिस द्वारा किया जाएगा. वेस्ट मटेरियल का भुगतान सुपरटेक कंपनी द्वारा एडिफिस कंपनी को किया जाएगा. वेस्ट मटेरियल से बने टाइल्स की सप्लाई कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा नोएडा प्राधिकरण को दिया जाएगा. जिसका प्रयोग नोएडा प्राधिकरण नोएडा के सड़कों के किनारे टाइल्स लगाकर फुटपाथ में प्रयोग करेगी.
आसमान में 35 मिनट तक धुल से छा गया था अंधेरा. यह भी पढ़ेः3 डेडलाइन फेल होने के बाद नौ सेकंड में इतिहास बन गया Twin Towers, जानें A TO Z
प्रोजेक्ट हेड मुकेश का कहना है कि कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट मैनेजमेंट फैसिलिटी में ट्विन टावर का मालवा जल्द आना शुरू हो जाएगा. इसके बाद से उससे टाइल्स सहित अन्य चीजें बनाने का काम प्रोसेस में आएगा. प्राधिकरण द्वारा किए गए एग्रीमेंट के अनुसार टाइल्स और अन्य बने मटेरियल की सप्लाई भी शुरू की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि जिस दिन से ट्विन टावर का मलवा आना शुरू होगा, उसी दिन से नाइट शिफ्ट में भी काम शुरू कर दिया जाएगा. डे नाइट शिफ्ट में काम करने से अधिक टाइल्स और अन्य सामान को बनाने में आसानी होगी.