नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के ईएसआई अस्पताल के बेसमेंट में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. कई लोग इस आग में घायल हो गए. जिसके बाद मरीजों को खुले पार्क में लिटाया गया. जो मरीज गंभीर हालत में थे उनको नजदीकी अस्पताल में भेजा गया.
अस्पताल में आग: वार्ड बॉय ने सैकड़ों मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला - मरीजों को खुले पार्क में लिटाया गया
ईएसआई अस्पताल के बेसमेंट में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने के बाद अस्पताल के मरीजों को खुले पार्क में लिटाया गया है.
सुबह 8 बजे लगी आग
मरीजों ने बात करते हुए बताया कि आग सुबह 8 बजे के करीब लगी थी. मौके से मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल कर खुले में लिटाया गया है. एक मरीज कांति पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने के बाद लाइट चली गई थी, जिसके बाद वार्ड बॉय ने वार्ड में मौजूद सैकड़ों मरीजो को सुरक्षित बाहर निकाला.
'काम नहीं कर रहे फायर सिस्टम'
अस्पताल में आग लगने के बाद मौके पर मौजूद फायर फाइटिंग सिस्टम निष्क्रिय हो गए. चौंकाने वाली बात यह है कि मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पानी भी भरने के लिए नजदीकी स्टेशन जाना पड़ रहा था.