दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: DM सुहास एलवाई की बड़ी कार्रवाई, 8 भू-माफिया चिह्नित

गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने 8 लोगों को भू-माफिया चिह्नित किया और उनपर कार्रवाई की बात कही है. बता दें कि डीएम सुहास एलवाई के अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की गई.

noida dm action on land mafia
नोएडा भू-माफिया कार्रवाई

By

Published : Mar 5, 2021, 12:05 AM IST

नई दिल्लीः गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एलवाई के अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की गई. जिसमें एंटी टास्क फोर्स के किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए उप-जिलाधिकारी सदर और दादरी के आख्या के आधार पर भू-माफिया चिन्हित किए गए हैं. गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को भू-माफिया चिह्नित किया और उनपर कार्रवाई की बात कही है.

नोएडा में 8 भू-माफिया चिह्नित

यह भी पढ़ेंः-नोएडा: 24 घंटे में 13 नए कोरोना संक्रमित, 13 हुए डिस्चार्ज

इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

1. प्रदीप और मनीष पुत्र गढ़ ब्रह्म सिंह, निवासी शाहपुर गोवर्धन बांगर

2. ज्ञानेंद्र भाटी, निवासी पाली, तहसील दादरी, जनपद गौतम बुद्ध नगर

3. मनोज कुमार राठौर पुत्र परमपाल राठौर, निवासी केएच- 51/5 सलीमपुर माजरा ग्राम बुराड़ी दिल्ली

4. विकास पुत्र बलेश्वर, निवासी ग्राम सरफाबाद परगना

5. राशिद अली पुत्र हाजी बाबू उर्फ मुर्सलीम, निवासी ग्राम नूरपुर परगना और तहसील दादरी

6. तालिब अली पुत्र हाजी बाबू उर्फ मुर्सलीम, निवासी ग्राम नूरपुर परगना और तहसील दादरी

7. हाजी बाबू उर्फ मुर्सलीम पुत्र नियाज, निवासी ग्राम नूरपुर परगना और तहसील दादरी

8. नफीस अली पुत्र हाजी बाबू उर्फ मुर्सलीम, निवासी ग्राम नूरपुर परगना और तहसील दादरी

यह भी पढ़ेंः-महिला दिवस पर नोएडा पुलिस को दें सुझाव, और बनें एक दिन का ACP!

एफआईआर होगी दर्ज

गौतमबुद्ध नगर के एडीएम दिवाकर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देशों पर भू-माफियाओं के विरुद्ध उप जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. भू-माफियाओं के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जा रही. भू-माफियाओं की सूचना तहसील स्तर पर उपलब्ध भू-माफिया पोर्टल पर अंकित कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details