दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 4 साल से जिला अस्पताल से गायब 'EMO', उठा रहीं सैलेरी

नोएडा जिला अस्पताल में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जहां करीबे जिसकी वजह से अस्पताल के स्टॉफ को काफी परेशीनी होती है, जिसको लेकर अस्पताल में तैनात सीएमएस ने इस बाबत शासन को पत्र लिख शिकायत की है.

Noida District Hospital Emergency Medical Officer Dr. Richa Sharma has been absent in hospital for last 4 years
4 साल से नोएडा जिला अस्पताल से गायब 'EMO'

By

Published : Feb 15, 2021, 1:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के शो विंडो नोएडा के जिला अस्पताल से इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रिचा शर्मा पिछले 4 वर्षों से नदारद है. जिले के सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर नियमों की धज्जियां उड़ाकर सरकारी पैसे तो ले रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी ने ईएमओ पर शिकंजा नहीं कसा था, लेकिन मौजूदा वक्त में तैनात सीएमएस ने इस बाबत शासन को पत्र लिख शिकायत की है.

4 साल से नोएडा जिला अस्पताल से गायब 'EMO'




'4 साल में 836 कई छुट्टी स्वीकृत'

मिली जानकारी के मुताबिक ईएमओ के पद पर तैनात डॉक्टर रिचा शर्मा ने 6 महीने की दो बार मैटरनिटी लीव, 6 महीने की दो बार चाइल्ड केयर लीव और करीब 100 दिन से ज्यादा का अवकाश लगाया है. ऐसे में पिछले 4 वर्षों में EMO डॉक्टर 836 छुट्टी पर रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 4 वर्षों से डॉक्टरों की साठगांठ के साथ ये खेल किया जा रहा था. बता दें कि जिला अस्पताल में कुल 4 पद इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के हैं. जिनमें से मौजूदा वक्त में चारों पद रिक्त हैं.


'EMO के चारों पद रिक्त'

जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने शासन को पत्र लिखा है और इस बारे में जानकारी दी कि पिछले 4 वर्षों से ईएमओ के पद पर तैनात डॉक्टर रिचा शर्मा जिला अस्पताल से बिना किसी सूचना के नदारद हैं. कोविड काल के दौरान भी उन्होंने अपने ड्यूटी का निर्वहन नहीं किया.

ये भी पढ़ें:-भगवान भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था! DM की कॉल के बाद मरीज को किया गया भर्ती

ऐसे में जिला अस्पताल के संचालन में काफी समस्या भी आती है. हर रोज किसी न किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की ड्यूटी ईएमओ के तौर पर लगानी पड़ती है. जिससे मरीजों को अटेंड करने में भी समस्या आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details