नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में साइबर अपराध का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने बैंक मैनेजर बनकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की. पीड़ित द्वारा मामले की सूचना साइबर क्राइम थाना को देने के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित के पूरे पैसे वापस कराने में सफल रही.
साइबर क्राइम थाने ने 13 दिन में पीड़ित को दिलाए लाखों रुपए
नोएडा में धोखाधड़ी के एक मामले में साइबर टीम द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए पीड़ित को पूरे पैसे वापस कराने में सफलता हासिल की.
नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने पर सेक्टर 100 निवासी राघव त्रिपाठी पुत्र शिवकुमार त्रिपाठी द्वारा सूचना दी गई की उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा hdfc बैंक मैनेजर बन कर बैंक के खाते के पेन कार्ड अपडेट करने के बहाने गोपनीय जानकारी ली गई और कुछ ही देर में खाते से 999999 रुपए धोखाधड़ी करके निकाल लिए गए. पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करके साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक से संपर्क कर पीड़ित के पैसे आज उसके खाते में वापस दिला दिए गए.
नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग-अलग पांच बैंकों में पैसा भेजा गया था. थाना की टीम द्वारा रात्रि में संबंधित बैंक से संपर्क करके पीड़ित के पैसे को फ्रिज करा दिया गया और बैंक द्वारा समस्त पैसे शिकायतकर्ता के खाते में आज रिफंड करा दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप