नई दिल्ली/नोए़़डाःगौतमबुद्ध नगर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आये दिन आपराधिक वारदातें सुनने को मिल जाती हैं. हालांकि, पुलिस इन अपराधों पर लगाम कसने के लिये भरसक प्रयास कर रही है. इसके बावजूद आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
नोएडा थाना फेज-थर्ड पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को फोन करके तमाम तरह की नौकरी, लोन और केवाईसी करने के नाम पर ठगी करने का काम करता था. आरोपी युवक को पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर-70 से गिरफ्तार किया है, जहां वह रह रहा था. आरोपी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी सिम, नगदी, मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किया है. आरोपी की पहचान प्रियान्शु प्रखर के तौर पर हुई है. वह बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. डीसीपी, सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का ठग है. इसके द्वारा ठगी के लिये अलग-अलग फोन नंबरों का प्रयोग किया जाता था. पूछताछ में सामने आया कि अब तक इसके द्वारा सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की गई है. इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.