दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Noida: एक नजर में देखें किसने-कहां किया अपराध, पुलिस ने क्या लिया एक्शन - नोएडा क्राइम

दिल्ली-एनसीआर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आये दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, नोएडा पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है, जानिए नोएडा के किन इलाकों में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और पुलिस ने उन पर क्या एक्शन लिया.

नोएडा अपराध
नोएडा अपराध

By

Published : Nov 3, 2021, 1:57 PM IST

नई दिल्ली/नोए़़डाःगौतमबुद्ध नगर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आये दिन आपराधिक वारदातें सुनने को मिल जाती हैं. हालांकि, पुलिस इन अपराधों पर लगाम कसने के लिये भरसक प्रयास कर रही है. इसके बावजूद आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

नोएडा थाना फेज-थर्ड पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को फोन करके तमाम तरह की नौकरी, लोन और केवाईसी करने के नाम पर ठगी करने का काम करता था. आरोपी युवक को पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर-70 से गिरफ्तार किया है, जहां वह रह रहा था. आरोपी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी सिम, नगदी, मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किया है. आरोपी की पहचान प्रियान्शु प्रखर के तौर पर हुई है. वह बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. डीसीपी, सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का ठग है. इसके द्वारा ठगी के लिये अलग-अलग फोन नंबरों का प्रयोग किया जाता था. पूछताछ में सामने आया कि अब तक इसके द्वारा सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की गई है. इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-बैंक से रुपये निकालकर ला रहा था किसान... बदमाशों ने लूट लिया, एनकाउंटर के बाद चार गिरफ्तार

त्योहारों के इस मौसम में सगे-भाई बहन नोएडा की सोसायटियों में नौकर के रूप में काम करने जाते थे. वहां पर मौका देखते ही चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. भाई-बहन के इस गैंग का खुलासा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने किया है. इनकी गिरफ्तारी तब हुई, जब दोनों ने 22 अक्टूबर को सेक्टर-137 स्थित एक सोसायटी में मात्र एक दिन के लिये नौकर के रूप में काम किया. वहां से ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों भाई-बहन को थाना क्षेत्र के घंटा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान दीपक और शिल्पी के तौर पर हुई है. दोनों ग्राम सलारपुर में रहते हैं. इनके कब्जे से चोरी के सोने की तीन चेन और 78,000 रुपये नगद बरामद किये गये हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details