दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 60 नए केस आए सामने

नोएडा में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 60 नए केस सामने आए हैं, जबकि किसी भी संक्रमित के मौत की सूचना नहीं है.

Noida Corona Update
Noida Corona Update

By

Published : Aug 25, 2022, 10:29 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 महामारी से संबंधित जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया कि बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 60 नए केस सामने आए हैं. वहीं 114 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं, अब तक ठीक होने वालों की संख्या 1 लाख 8 हजार 867 हो गई है. 24 घंटे में जहां कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है, वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 491 पहुंच गई है. वहीं जनपद में अभी भी 466 लोग ऐसे हैं जो अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है.

वहीं संबंध में गौतम बुद्ध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि दिल्ली से सटे होने के चलते कोरोना के मरीजों की संख्या जनपद में बढ़ रही है. वहीं हर संक्रमित पर विशेष नजर रखी जा रही है और इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी की जा रही है. साथ ही कोरोना महामारी से संबंधित किट भी उन्हें देने का काम किया जा रहा है. सभी संक्रमित होम क्वारंटाइन में हैं.

यह कैसी फैलती है?

कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) एक संक्रामक बीमारी है जो SARS-CoV-2 वायरस की वजह से फैलती है. वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने, बोलने या सांस लेने के दौरान उनके मुंह या नाक से निकलने वाले छोटे तरल कणों से फैल सकता है. इन कणों में सांस लेने पर निकलने वाले तरल की बड़ी बूंदों से लेकर छोटे एरोसोल तक होते हैं. अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के नज़दीक हैं जो कोविड-19 से पीड़ित है, तो सांस लेने पर आप भी संक्रमित हो सकते हैं. अगर आप किसी संक्रमित सतह को छूते हैं और उसके बाद आंखें, नाक या मुंह छूते हैं, तो ऐसा करने पर भी आप संक्रमित हो सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details