नई दिल्ली/नोएडा:बड़े ही अलग अंदाज में नोएडा के सेक्टर-50ईडन पार्क में नोएडा अथॉरिटी की टीम ने एक कार्यक्रम को आयोजित किया. इसके जरिये लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया.
दरअसल, एक डिब्बे पर लिखा हुआ था 'बड़े बेदर्द निकले आप, छोड़ चला मैं नोएडा' जिसमे रंग-बिरंगी गुब्बारे लगे हुए थे. इस डिब्बे को टीम के सदस्यों ने हवा में इस संदेश के साथ उड़ाया. यह कार्यक्रम नोएडा के सेक्टर 50 ईडन पार्क सोसाइटी में किया गया. सोसाइटी में काम करने वाले लिफ्टमैन, प्लंबर, सफाई कर्मी, सुरक्षाकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया है.
घर से ना निकालने की शपथ