दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अवैध कब्जे पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, 22 करोड़ की जमीन को कराया मुक्त - etv bharat live

नोएडा अथॉरिटी ने 22 करोड़ रुपये की कब्जाई हुई जमीन को मुक्त कराया है. बता दें कि कब्जाई जमीन पर आरा मशीन, 20 झुग्गियां और कुछ दुकानें बनी हुई थी.

नोएडा अथॉरिटी ने 22 करोड़ की क़ब्ज़ाई जमीन मुक्त कराई, etv bharat

By

Published : Sep 17, 2019, 1:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में अथॉरिटी ने गेझा तिलपताबाद गांव की 1680 वर्ग मीटर की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. जमीन की कीमत तकरीबन 22 करोड़ रुपये आंकी गई है. बता दें कि कब्जाई जमीन पर आरा मशीन, 20 झुग्गियां और कुछ दुकानें बनी हुई थी.

अवैध कब्जे वाली जमीन को प्राधिकरण ने कराया मुक्त


लोगों ने किया विरोध
अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल और अथॉरिटी के अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया. बता दें कि कब्जा मुक्त जमीन नोएडा अथॉरिटी की अर्जित और अधिसूचित जमीन थी.

अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर


लोगों ने किया था अवैध कब्जा
बता दें कि वर्क सर्कल 8 के सेक्टर 110 के गेझा तिलपताबाद गांव के खसरा नंबर 74 पर लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था. जहां पर ज्ञानचंद और केशराम पंडित की 20 झुग्गियां बनी हुई थी. जिससे किराया वसूला जाता था. जिसे अथॉरिटी ने साल 2015 में नोटिस जारी कर जमीन को कब्जा मुक्त करने को कहा था.

नोएडा अथॉरिटी ने अवैध कब्जे से कराया मुक्त

सितंबर में दोनों के खिलाफ अथॉरिटी ने एफआईआर भी दर्ज कराई है. अथॉरिटी की कार्रवाई के दौरान ओएसडी एमपी सिंह, तहसीलदार विनीत मिश्र सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

अवैध कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details