दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा प्राधिकरण ने 15 करोड़ की सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से कराया मुक्त

एनजीटी के आदेश के बाद बरौला की पत्थर मार्केट को सलारपुर में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन कई लोगों ने यहां अतिक्रमण को जारी रखा. ऐसे में प्राधिकरण का दस्ता भारी पुलिस बल के साथ अवैध कब्जे को मुक्त कराया.

Noida Authority free government land from illegal encroachment
नोएडा प्राधिकरण ने 15 करोड़ की सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से कराया मुक्त

By

Published : Mar 8, 2020, 8:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में अवैध कब्जे के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है. 1400 वर्ग मीटर सरकारी जमीन को प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया है. इस सरकारी जमीन की कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है.

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा

लोगों ने किया विरोध
कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन वहां पर मौजूद भारी संख्या में पुलिस बल ने लोगों को शांत कराया. बरौला में पत्थर मार्केट और सेक्टर 39 थाने के पास की जमीन पर कब्जा किया जा रहा था. सेक्टर के लोगों ने करीब 5 साल पहले इसकी शिकायत प्राधिकरण से की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद एनजीटी में याचिका लगाई गई. करीब डेढ़ साल पहले एनजीटी ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया.

हालांकि एनजीटी के आदेश के बाद बरौला की पत्थर मार्केट को सलारपुर में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन कई लोगों ने यहां अतिक्रमण को जारी रखा. ऐसे में प्राधिकरण का दस्ता भारी पुलिस बल के साथ अवैध कब्जे को मुक्त कराया.

अवैध कब्जे से कराया मुक्त

जमीन पर पशुपालन दुकान और मकान आदि बनाकर कब्जा किया गया था. प्राधिकरण के प्रवर्तन टीम के साथ भूलेख, वर्क सर्कल और उद्यान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान कुछ लोगों ने प्राधिकरण की टीम का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई जारी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details