नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में अवैध कब्जे के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है. 1400 वर्ग मीटर सरकारी जमीन को प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया है. इस सरकारी जमीन की कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है.
लोगों ने किया विरोध
कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन वहां पर मौजूद भारी संख्या में पुलिस बल ने लोगों को शांत कराया. बरौला में पत्थर मार्केट और सेक्टर 39 थाने के पास की जमीन पर कब्जा किया जा रहा था. सेक्टर के लोगों ने करीब 5 साल पहले इसकी शिकायत प्राधिकरण से की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद एनजीटी में याचिका लगाई गई. करीब डेढ़ साल पहले एनजीटी ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया.