नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-11 की एक फैक्टरी में की छापा मारा. जो कि प्लास्टिक मिलाकर कपड़े के थैले बना रही थी. प्राधिकरण के अधिकारी ओएसडी इंदुप्रकाश सिंह ने कार्रवाई करते हुए फैक्टरी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
कपड़े के थैलों में प्लास्टिक, फैक्ट्री पर लगा 50 हजार का जुर्माना - etvbharat
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर-11 की एक फैक्टरी में की नोएडा प्राधिकरण ने छापा मारा. जो कि प्लास्टिक मिलाकर कपड़े के थैले बना रही थी.
बड़ी मात्रा में बैग जब्त
ओएसडी इंदुप्रकाश सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर में एक फैक्टरी कपड़े का थैला बताकर प्लास्टिक मिक्स कर थैला बेच रही है. जिसका प्रयोग कई बड़े स्टोर्स पर किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि छापेमारी में बड़ी मात्रा में बैग जब्त किए गए हैं.
वहीं जांच में पता चला है कि इसमें प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है. छापेमारी कर भारी जुर्माने के साथ हियादायत भी दी गई है कि भविष्य में ऐसा काम ना किया जाए. छापेमारी के दौरान प्राधिकरण की टीम ने कई बड़े ब्रांडेड कंपनियों के नाम के प्लास्टिक बैग भी फैक्टरी में मिले. जिन्हें जब्त किया गया है.