नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश के शो-विंडो नोएडा में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को एकांतवास के लिए जिला प्रशासन ने पांच सितारा होटल का ऑप्सन दिया है. खास बात है कि इसके लिए मरीज को मात्र 2500 रुपये ही प्रतिदिन खर्च करना होगा. इसी रकम में रहने खाने-पीने का इंतजाम होगा. ऐसे लोगों को अस्पतालों में दूसरे संदिग्ध मरीजों के साथ नहीं रहना पड़ेगा.
प्रशासन का पेड क्वारंटाइन का ऑफर क्वारंटाइन किए गए लोगों को सरकारी अस्पतालों या दूसरे भवनों में बनाए गए सेंटरों में रखा जाता है पर पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज होटलों में एकांतवास की मांग कर रहे है. इसके लिए वे भुगतान करने को तैयार हैं.
इस पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा के बाद ऐसे मरीजों को पांच सितारा होटलों में क्वारंटाइन करने की इजाजत दे दी गई है. जो इस सुविधा के लिए भुगतान करने को राजी हैं. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें लगाई गई हैं.
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि पेड क्वारंटाइन मरीजों को उन्हीं होटलों में रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे प्रशासन ने बीते दिनों कोरोना संकट के मद्देनजर अधिग्रहित किया है. इसके लिए मरीज को प्रतिदिन 25 सौ रुपये का भुगतान करना होगा. मरीज को दोनों समय का भोजन इसी भुगतान में शामिल रहेगा.